रायपुर : राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ी नागरिकों को दे आर्थिक सहायता : बृजमोहन

0

रायपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार अगर यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ी लोगों के लिए इतनी चिंतित है तो उसे फंसे नागरिकों के खातों में तुरंत पैसे भेजने चाहिए। वहीं उन्होंने यह तंज कसा कि धर्मांतरण के आंकड़े केन्द्र सरकार के नहीं बल्कि स्वयं राज्य सरकार के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब कांग्रेसियों को चुनाव के बाद ईडी के छापों की आशंका भी सता रही है।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केवल ढकोसला करने और हवा हवाई बातें करने से काम नहीं चलेगा। अगर आप चिंतित हैं तो फंसे लोगों के खातों में सीधे पैसे भेजें ताकि उनकी आर्थिक सहायता होने से उन्हें परेशानी में राहत मिले। अग्रवाल ने सवाल किया कि क्या सरकार यूक्रेन और रूस की सरकार से बात कर सकती है। क्या राज्य सरकार के पास आंकड़े हैं कि कितने छत्तीसगढ़ के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। राज्य सरकार पहले उन आंकड़ों को जारी करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना काम गंभीरता से करना चाहिए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *