रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 84.73 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

0

रायपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीद के चालू सीजन में राज्य के 2484 धान उपार्जन केन्द्रों में सोमवार की शाम तक 19 लाख 95 हजार 868 किसानों से 84 लाख 72 हजार 820 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है, जो राज्य सरकार द्वारा धान खरीद के अनुमानित लक्ष्य का लगभग 80.69 प्रतिशत है। धान खरीद के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 15,407.20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष धान खरीद के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। डीओ और टीओ के माध्यम से अब तक 45.96 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 39 लाख 98 हजार मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 34 लाख 79 हजार मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार अब तक 16 लाख 79 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 11 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

जांजगीर-चांपा जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 24 जनवरी तक धान खरीद के मामले में पहले पायदान पर है। वहां सात लाख 39 हजार 896 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। वहीं राजनांदगांव जिला प्रदेश में धान खरीद में दूसरे स्थान पर है। वहां सात लाख 32 हजार 574 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। महासमुंद जिला धान खरीद में आज राज्य में तीसरे स्थान पर है। महासमुंद जिले में 6 लाख 5 हजार 805 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *