रायपुर: ऑनलाइन परीक्षा के विरोध में पीआरएसयू में छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
रायपुर 6 मार्च (हि.स.)। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में रविवार को पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में पहुँचे। उन्होंने जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और कुलपति के नाम कुल अनुशासक को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण सभी कॉलेज बंद थे। कुछ महीने ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। लेकिन दूर-दराज से आने वाले छात्र नेटवर्क संबंधित समस्या से जूझ रहे थे। जिसके कारण उनकी पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसे में ऑफलाइन मोड में परीक्षा लेना अनुचित होगा।
वहीं इस मामले में एनएसयूआई के प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा के विरोध रैली और प्रदर्शन में लगभग पांच सौ से अधिक छात्र- छात्राएं बालोद, धमतरी, रायपुर बेमेतरी और गरियाबंद जिले से आए थे। सभी छात्रों की मांगों को लेकर कुलपति के नाम कुल अनुशासक को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा अगर दो दिन के अंदर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुल अनुशासक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है। आज अवकाश था इसलिए सोमवार कुलपति को यह ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसके बाद इन मांगों को लेकर गठित टीम द्वारा विचार विमर्श कर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में हनी बग्गा राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई, प्रशांत गोस्वामी जिला महासचिव एनएसयूआई, रायपुर निखिल बंजारी जिला महासचिव एनएसयूआई रायपुर, अजय सिन्हा जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई धमतरी सहित कई छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद थे।