योग दिवस की उपग्रह से तस्वीर लेने के लिए इसरो की मदद लेगी सरकार

0

नई दिल्ली, 5 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देशभर में सुबह 7 से 8 बजे तक होने वाले कार्यक्रम की उपग्रह से तस्वीरें लेने के लिए आयुष मंत्रालय ने इसरो से मदद मांगी है ताकि योग दिवस के दिन विभिन्न आयोजन स्थलों पर योग करने वालों का आकलन किया जा सके। इसके लिए देश की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी ने इसरो से संपर्क किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 18 से 20 औपचारिक आयोजन हुए थे और लगभग साढ़े 7 करोड़ लोगों ने योग किया था। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्यराज कटोचा ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की व्यापक तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इसरो की भी मदद ली जा रही है। कटोचा ने कहा ‘हमने इसरो से मदद मांगी है जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसमें हमने कहा है कि देशभर में योग दिवस के कार्यक्रम खुले आयोजित होते हैं| इसलिए आयोजनों में हिस्सा लेने वालों की संख्या का मैपिंग के जरिये पता लगाना आसान होगा।’ उन्होंने बताया कि इसकी कार्ययोजना इसरो के साथ तैयार की जा रही है। इसरो ने मंत्रालय को भरोसा दिलाया है कि योग दिवस की मैपिंग करना संभव है और आयोजन के बाद अगले 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट भी दी जा सकती है। कटोचा ने बताया कि चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन इस साल देहरादून में आयोजित होगा। इससे पहले दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ में मुख्य आयोजन हो चुके हैं। योग के मुख्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पिछले सालों से भव्य और व्यापक आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर देशभर में शहरों और ग्राम पंचायत स्तर तक लगभग 12 करोड़ लोगों को आयोजन से जोड़ने और विदेशों में भारतीय दूतावासों के अलावा भारतीय समुदाय को इससे जोड़ने की खास तैयारियां की गई हैं। आयुष मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि इस बार योग ग्राम योजना भी शुरू की जाएगी। इसमें प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक ऐसा गांव बनाने का प्रस्ताव है जिसके प्रत्येक परिवार का कम से कम एक सदस्य योगाभ्यास करता हो। आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने पंचायतों को पत्र लिखकर योग दिवस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से 22 सदस्यीय दल खास तौर पर चीन भेजा गया है। यह दल चीन के अलग अलग इलाकों में जाकर योग के लिए लोगों को प्रेरित करेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *