यूक्रेन में फंसे यूपी के 341 लोग, वापस लाने के प्रयास तेज

0

लखनऊ, 26 फरवरी (हि.स.)। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने कवायद तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जो पहली सूची जारी हुई, उसके मुताबिक 341 लोग अभी यूक्रेन में फंसे हैं, जिन्हें घर वापस लाने के लिए सरकार प्रयासरत है।

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। यूक्रेन में मेडिकल सहित अन्य कोर्स की पढ़ाई करने गए भारत के सैकड़ों छात्र-छात्राएं और अन्य लोग रूस के हमले के चलते फंस गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 341 छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग हैं। इनमें लखनऊ के 19, जौनपुर एवं आजमगढ़ 10-10, अलीगढ़ एवं प्रयागराज 09-09, संभल 01, मैनपुरी 01, अमरोहा 01, औरैया 02, आयोध्या 07, बदायूं 04, बागपत 03, बहराइच 03, बलिया 02, बलरामपुर 03, बाराबंकी 05, बरेली 07, बिजनौर 06, बुलंदशहर 08, देवरिया 03, एटा 04, इटावा, 05, फर्रूखाबाद 03, फिरोजाबाद 14, गौतमबुद्धनगर 05, गाजीपुर 01, गाजियाबाद 05, गोंडा 02, गोरखपुर 05, हमीरपुर 02, हापुड़ 02, हरदोई 04, कानपुर नगर 12, जालौन 04, कन्नौज 01, कानपुर देहात 01, कासगंज 01, कुशीनगर 09, लखीमपुर खीरी 12, ललितपुर 01, महाराजगंज 04, महोबा 02, मैनपुरी 02 और मथुरा के 04 लोग शामिल हैं।

घर तक पहुंचाएगी योगी सरकार

यूक्रेन में फंसे उप्र के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने एक नोडल अधिकारी भी तैनात करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नम्बर 0522, 1070 और मोबाइल नंबर- 9454441081 है। इसके अलावा ई-मेल- rahat@nic.in होगा। वहीं, यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। यह जानकारी शनिवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *