यूके की पीएम थेरेसा मे से मिले प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने, सीमा-पार आतंकवाद, वीजा से जुड़े मुद्दों और इमिग्रेशन को लेकर बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि थेसेसा मे और नरेन्द्र मोदी के बीच मुलाकात की शुरूआत औपचारिक हाथ मिलाने की परंपरा से हुई। थेरेसा मे ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा- वेरी वेलकम टू लंदन, प्राइम मिनिस्टर। प्रधानमंत्री मोदी यूके पीएम से मिलने रेंज रोवर से पहुंचे, जिसे भारतीय कंपनी टाटा समूह खरीद चुका है।