युवा ओलंपिक क्वालीफायर: भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीम थाईलैंड रवाना
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला और पुरूष हॉकी टीम 25 अप्रैल से थाईलैंड में शुरू हो रहे युवा ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने के लिए सोमवार तड़के रवाना हो गई। यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट 15 से 18 साल की उम्र के खिलाडिय़ों के लिये है। इस टूर्नामेंट हॉकी फाइव ए साइड प्रारूप (एक टीम में पांच खिलाड़ी) में खेला जाएगा। नौ सदस्यीय जूनियर भारतीय हॉकी टीम की कमान विवेक सागर प्रसाद के हाथों में हैं। प्रसाद 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम पूल ए में कोरिया,जापान हांगकांग चीन और थाईलैंड के साथ शामिल है। 25 अप्रैल को थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत करेगी। टीम रवानगी से पहले जूनियर पुरुष की टीम के कोच जुड फेलिक्स ने कहा कि टीम ने आगरा में पिछले डेढ़ महीने में वास्तव में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रतिक्रिया समय में सुधार करने पर बहुत जोर दिया गया है। उन्हें टीम से अच्छे नतीजों की उम्मीद है। वहीं महिला टीम की कमान सलीमा टेटे को सौंपी गई है। टीम की उपकप्तान लालरेमसिआमी हैं। दोनों ही खिलाड़ी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थीं। महिला टीम के कोच, बलजीत सिंह सैनी ने कहा कि उन खिलाड़ियों के लिए अच्छा है जिन्होंने वरिष्ठ टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। इस टीम ने अच्छी तैयारी की है और इनके अच्छे प्रदर्शन के प्रति हम आश्वस्त हैं। जूनियर भारतीय महिला टीम ग्रुप ए में कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ शामिल है और 25 अप्रैल को सिंगापुर के खिलाफ अपना अभियान की शुरूआत करेगी।