यमुनानगर: स्वतंत्रता के संघर्ष में कांग्रेस ने राष्ट्रवादी विचारधारा से किया काम: राय सिंह

0

यमुनानगर. 22 दिसंबर(हि. स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने बुधवार को कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस द्वारा पूरे देश भर में अमर वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया जा रहा है।

प्रो. राय सिंह ने कहा कि देश के स्वतंत्रता के संघर्ष में कांग्रेस ने जिस राष्ट्रवादी विचारधारा के माध्यम से अपना योगदान दिया उससे दुनिया के संघर्षशील देशों ने प्रेरणा लेकर अपनी आजादी की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस की विचारधारा ने स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष से लेकर आज तक देश के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राय सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी, हमारे नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार भारत की आजादी के 75वें वर्ष के शुभ अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वतंत्रता के इस गौरवशाली अवसर पर इसी कड़ी में 2 जनवरी, 2022 को फरीदाबाद में राजा नाहर सिंह शहीदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हुकम चंद जैन और मिर्जा मुनीर बेग के शहीदी दिवस के अवसर पर हांसी में 19 जनवरी को एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *