मोदी सरकार में देश के खजाने पर पहला अधिकार किसानों का : राधामोहन

0

बलिया, 26 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार के आने के बाद देश के खजाने पर पहला अधिकार किसानों का है, किसी एक मजहब का नहीं। जबकि मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के खजाने पर पहला अधिकार एक खास मजहब का है।

राधामोहन सिंह बलिया के फेफना स्थित जूनियर हाईस्कूल में रविवार को जिला किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। देश की आजादी के वक्त अंतरिम सरकार में किसान नेता सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया। एक और किसान नेता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कृषि मंत्री बने। देश के गांवों के लोग किसान शब्द सुनने को लालायित रहते थे। लालबहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री बनने के बाद जय जवान जय किसान का नारा दिया गया। उसके बाद अटल जी की सरकार में किसानों का सम्मान बढ़ा और अब मोदी सरकार में ही किसानों के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। मोदी कहते हैं कि देश के खजाने पर पहला अधिकार किसानों का है, न कि किसी एक मजहब का। मोदी ने छह हजार किसान सम्मान निधि देकर किसानों को मजबूत किया है। अकेले उत्तर प्रदेश में ही दो करोड़ साठ लाख किसानों के खाते में प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि भेजी जा रही है।

सिंह ने कहा कि भाजपा गांव और किसानों के हित में काम करती है। अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा नहीं होती तो गांवों के लोग पक्की सड़क नहीं देख पाते। प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने जहां माताओं को अच्छा आहार देने के लिए मातृत्व योजना शुरू की तो वहीं मोदी सरकार ने महिलाओं को धुंए से आजादी के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की।

प्रदेश की योगी सरकार के किसान हित में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि योगी सरकार से पहले सिर्फ दो लाख 39 हजार किसान क्रेडिट कार्ड बने थे। जबकि योगी सरकार के आने के साढ़े चार सालों में एक करोड़ 65 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बने हैं। कृषि यंत्रों पर योगी सरकार में सबसे अधिक सब्सिडी दी गई है। योगी से पहले 23 चीनी मिलें बिक गई थीं। अखिलेश यादव को राजकुमार कहते हुए बोले, इनके समय 11 चीनी मिलें बन्द हो गईं। 2012 से 2017 के दौरान गन्ना किसानों को सिर्फ 95 हजार का भुगतान हुआ। जबकि योगी सरकार ने साढ़े चार साल में डेढ़ लाख करोड़ का भुगतान किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी, सांसद रविंदर कुशवाहा, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल, विधायक सुरेन्द्र सिंह, संजय यादव, धनंजय कन्नौजिया, कौशलेन्द्र गिरी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *