मेरठ में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी

0

मेरठ, 05 मार्च (हि.स.)। मेरठ जनपद के दौराला में शनिवार सुबह सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। अचानक आग लगने से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने किसी तरह से आग बुझाई। गनीमत रही कि आग से किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा।
सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन शनिवार को दौराला रेलवे स्टेशन पर रुकी। बताया जाता है कि पावर इंजन के नीचे ब्रेकों से निकली चिंगारी से शॉर्ट सर्किट हुआ और इंजन में आग लग गई। गनीमत रही कि ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी और यात्री बोगियों से बाहर निकल आए। तब तक स्टेशन के कर्मचारी भी दौड़कर मौके पर पहुंच गए। यात्रियों की मदद से आग लगे हुए कोच और पावर इंजन को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया। इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच में जुट गए। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की बात सामने आ रही है। रेलवे अधिकारी मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं। इस घटना से इस रूट की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *