मेटल की उछाल से कारोबारियों के चेहरे खिले, आईटी ने किया निराश
मुंबई, 24 फरवरी (हि.स.)। इस कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार के सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान आईटी, टेक और एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों को हुआ है। इन तीनों सेक्टर की कंपनियों के अलावा सभी सेक्टर में तेजी देखी गई है। सेक्टोरेल सूचकांकों में सबसे ज्यादा बढ़नेवाला सूचकांक मेटल इंडेक्स रहा है। मेटल इंडेक्स की कंपनियों में आई उछाल से कारोबारियों के चेहरे खिले-खिले रहे, तो वहीं आईटी ने सबसे ज्यादा निराश किया है। मेटल इंडेक्स की कंपनियों के शेयर्स 6.55 प्रतिशत तक की बढ़त में कारोबार करते रहे हैं। सबसे कम कारोबार कंज्युमर ड्युरेबल्स सेक्टर की कंपनियों में हुआ है, जबकि बैंकेक्स इंडेक्स में भी ज्यादा सक्रियता नहीं देखी गई।
इस कारोबारी सप्ताह सेक्टोरेल सूचकांकों में सबसे ज्यादा बढ़नेवाला सूचकांक मेटल इंडेक्स रहा है। मेटल इंडेक्स की कंपनियों के शेयर्स 6.55 प्रतिशत तक की बढ़त बनाने में सफल रही हैं। हालांकि रियल्टी इंडेक्स की कंपनियों में भी 4.46 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई है। इसी तरह, यह सप्ताह ऑयल एंड गैस कंपनियों के लिए बेहतर रहा है। इस सप्ताह ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयरों में 4.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पीएसयू सेक्टर में भी 3.62 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। कैपिटल गुड्स भी 2.46 प्रतिशत की उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार करता रहा।
यह कारोबारी सप्ताह ऑटो सेक्टर के लिए मिला-जुला रुझान लेकर आया है। ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर में 1.89 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हो पाई है, जबकि पॉवर सेक्टर की कंपनियां भी 1.63 प्रतिशत उछल कर हरे निशान में कारोबार करती रही हैं। सेक्टोरेल इंडेक्स में कारोबार करनेवाली हेल्थकेयर कंपनियों में भी 1.14 प्रतिशत की उछाल देखी गई है, जबकि, कंज्युमर ड्युरेबल्स सेक्टर की कंपनियों के शेयर 0.9 प्रतिशत और बैंकेक्स इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की ही बढ़त दर्ज हो पाई है। सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर की कंपनियों को हुआ है। सेंसेक्स में आईटी सेक्टर की कंपनियों के भाव में 1.74 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जबकि टेक इंडेक्स की कंपनियां भी 0.95 प्रतिशत और एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियां 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रही थीं।