मृतक रूपेश के परिजनों से मिलीं अन्नपूर्णा देवी
हजारीबाग, 6 मार्च (हि.स.)। बरही नईटांड करियातपुर के 17 वर्षीय रूपेश पांडे की निर्मम हत्याकांड की जितना भी निंदा की जाए वह कम है। भाजपा पीड़ित परिवार के साथ हैं। रुपेश पांडे हत्याकांड मामले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलकर अवगत कराऊंगी। जरूरत पड़ी तो मैं लोकसभा में आवाज उठाऊंगी।
यह बात रविवार को नई टांड ग्राम स्थित स्व. रूपेश पांडेय के आवास पर उनके पीड़ित परिजनों से भेंट करने पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों के बीच कही। उन्होंने कहा कि जैसा कि देखा जा रहा है कि पुलिस सुस्त हो गई है, इसके लिए डीएसपी से बात किए हैं और एसपी व आला पुलिस अधिकारी से बात करेंगे ताकि इस पर पुलिस तत्परता दिखाएं और पुलिस से लोगों का भरोसा नहीं उठे।
उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा पीड़ित परिवार को पांच लाख की सहायता राशि देने का जो वादा किया है, उसे शीघ्र ही दे दिया जाएगा। उन्होंने स्व. रूपेश पांडे के माता उर्मिला देवी, पिता सिकंदर पांडे, चाचा अनिल पांडे, परिवार के झारखंडी पांडे आदि परिजनों व ग्रामीणों से बात करने के उपरांत मौके पर मौजूद बरही एसडीओ पूनम कुजुर, डीएसपी नजीर अख्तर से भी मामले की जानकारी ली।
स्व. रूपेश कुमार पांडे की तस्वीर पर भारत सरकार के मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर आदि वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने स्व. रूपेश पांडे की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।