मुरादाबादः देर रात तक जमा हुईं ईवीएम, डीएम-एसएसपी पहुंचे मंडी समिति
मुरादाबाद 14 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद में सोमवार शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद जिले के दूर-दराज के गांवों से पोलिंग पार्टियां रात साढ़े 11 तक मंडी समिति लाइन पार पहुंची। रात में 12 बजे तक कागजी कार्रवाई के बाद ईवीएम जमा कराई गई। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने देर रात मंडी समिति का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात्रि में साढ़े 11 बजे तक जिले के सभी मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन लेकर नवीन मंडी स्थल पर पहुंच गई थीं। देर रात तक कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद रात 12 बजे तक सभी ईवीएम जमा कर दी गई। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी अपने साधन से थे वे उससे अपने घर के लिए रवाना हुए। जिनके पास अपने साधन नहीं थे। उनके लिए जिला प्रशासन ने उनके मार्गों पर बसों की व्यवस्था की है। यह प्रयास किया गया कि किसी कर्मचारी को अपने घर तक पहुंचने में अत्यधिक समस्या न हो। ईवीएम जमा करने को लेकर शाम के समय मंडी समिति स्थल पर भीड़ एकत्र रही।