मुख्यालय सहित ग्रामीण चौपाल पर मनाया गया जननायक कर्पूरी जयन्ती

0

मधुबनी, 24 जनवरी(हि.स.)।जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण चौपाल पर सोमवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती कार्यक्रम आयोजित की गई।अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमन्त्री स्व कर्पूरी ठाकुर को समाजिक न्याय के प्रणेता व शोषितों पीड़ितों गरीबों का रहनुमा बताया।
जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में मुमताज आलम की अध्यक्षता में जननायक की जयंती मनायी गई। अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव राम सुदिष्ट यादव ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।कहा कि जननायक के राजनीतिक जीवन यात्रा समाजिक विकास को नई डगर दिखाया।कर्पूरी जी राजनीतिक योद्धा बनकर अपमान की घूंट पीकर समाज में बदलाव की वातावरण तैयार किया। 1952 में कर्पूरी ठाकुर पहली बार विधायक बने।1974 में कर्पूरी ठाकुर के आन्दोलन देश को नई दिशा दिया।इधर भाजपा कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती अवसर पर नेताओं ने ओजस्वी वक्तव्य दिया।खादी भंडार प्रांगण में विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में जननायक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि की गई।अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले समाजवादी साथियों में मो मुमताज आलम,राम एकबार यादव, शुभान, मो.रहीम,असद मुस्तफा, मो.इरशाद आलम आदि उपस्थित रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *