मुख्यमंत्री पीड़ित आदिवासी महिलाओं से मिलकर दिलवाएं न्याय – रूपसिंह मंडावी

0

जगदलपुर, 25 जनवरी(हि.स.)। विगत चार दिनों से बस्तर जिला भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बोधघाट पुलिस थाने के सामने,संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना द्वारा 40 परिवारों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार रुपये की उगाही के विरोध में पुलिस के द्वारा पीडि़त महिलाओं के एफआईआर दर्ज कराने को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसी बीच 25 और 26 जनवरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास पर आ रहे हैं। इस विषय पर बस्तर भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन बस्तर के प्रवास पर रहेंगे तो क्या वे संजय गांधी वार्ड की उन 40 पीडि़त महिलाओं जिसमें अधिकांश आदिवासी है,से मुलाकात कर उनको न्याय दिलावाने की पहल करेंगे? या कांग्रेस के उन नेताओं के पक्ष में खड़े होंगे जो आरोपित पार्षद के पक्ष में न केवल पीडि़त महिलाओं को धमका रहे हैं, अपितु कूट रचना कर पीडि़त महिलाओं को ही झूठा प्रमाणित करने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया क्या बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में भी कांग्रेस सरकार सुनियोजित षड्यंत्र कर उन्हें न्याय से वंचित रखेगी, कांग्रेस सरकार का पुलिस पर इतना दबाव क्यों है कि जिन महिलाओं के साथ धोखा हुआ है उनकी एफआईआर तक नहीं लिखी जा रही।

रूपसिंह मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुये कहा कि यदि वे प्रदेश की जनता और आदिवासियों के हितैषी हैं तो वो स्वयं उन पीडि़त महिलाओं से मिलकर उन्हें न्याय दिलवायें,अन्यथा आदिवासियों के हितैषी होने का ढोंग बन्द करे दें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीडि़त महिलाओं को न्याय मिलने तक इस लड़ाई को जारी रखेगी और कांग्रेस के हर षडयंत्र का पर्दाफाश करती रहेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *