मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सीवान जिले से चयनित 592 अभ्यर्थियों को किया जाएगा प्रशिक्षित
सीवान, 12 फरवरी ( हि.स.) बिहार सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री महिला एवं उद्यमी योजना के लिए सीवान जिले के चयनित अभ्यर्थियों काे उद्यमिता विकास विषय का प्रशिक्षण दिया जाएगा।अभ्यर्थियों का चयन उद्योग विभाग ने किया है। योजना के अंतर्गत चयनित युवा एवं महिला अभ्यर्थियों को सरकार कुटीर उद्योग और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करेगी । सभी अभ्यर्थियों को पांच लाख रुपये माफ कर दिया जाएगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये का ऋण 84 किस्तों में बैंक को अदा करना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशिक्षित किया जाएगा।
गौरतलब हो कि योजना को सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया है। मुख्यमंत्री एससी/एसटी उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री ईबीसी उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए जिले के कुल 592 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को उद्योग व्यापार की स्थापना के बारे में तथ्यों के साथ विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही एक सफल व्यवसायी के गुण, बाजार सर्वेक्षण, विपणन, प्रबंध परियोजना प्रस्ताव बनाने की जानकारी, उद्योग के प्रकार तथा उद्योग के असफल होने के कारण की जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
अधिकारी का मंतव्य
सीवान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मुकेश रंजन ने बताया कि योजना के लिए चयनित लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने के बाद पहली किस्त की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।