मार्केट कैप में 0.42 लाख करोड़ की कमी
मुंबई, 06 फरवरी (हि.स.)। इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में कंज्युमर ड्युरेबल्स सूचकांक में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि रियल्टी सूचकांक की कंपनियों को सबसे अधिक घाटा सहना पड़़ा। इस सप्ताह के पहले दो कारोबारी दिन सुस्ती के साथ बीते। बाजार में निवेशकों की रुची नहीं दिखाई दी, जिससे बाजार मामूली अंकों की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को मार्केट कैप 140.85 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि सोमवार को 141.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। बाजार में 0.42 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। हालांकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 17 कंपनियों के शेयर्स बढ़े हैं, जबकि 13 कंपनियों के भाव में कमी आई है।
पिछले कारोबारी दिन बी ग्रुप की 6 कंपनियों पर अपर सर्किट लगी थी, जबकि 51 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी। बी ग्रुप की कुल 354 कंपनियों में से 99 कंपनियों पर अपर सर्किट और 255 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। 2,950 कंपनियों के 13,11,727 सौदे के जरिए कुल 32.86 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। 826 स्क्रिप्स बढ़ी, जबकि 1741 स्क्रिप्स घटी तथा 142 स्क्रिप्स स्थिर रही।
बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,061.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे तथा 2,640.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,947.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 2,752.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। मंगलवार को बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,569.04 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 22,840.77 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।