महेश कुमार जैन बने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर

0

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। भारत सरकार के वित्त सेवा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महेश कुमार जैन को रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर बना दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जैन 2017 से आईडीबीआई बैंक के एम व सीईओ रहे हैं। उनके पास 30 साल के बैंकिंग सेवा का अनुभव है। उन्होंने कई बोर्ड जैसे एग्जिम बैंक,निंब व आईबीपीएस में भी सेवा की है। साथ ही उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कई कमिटियों में भी काम किया है। उनके पास कामर्स में पोस्ट ग्रेजुएट व एमबीए की डिग्री है। हालांकि आरबीआई के प्रवक्ता जोश कपूर ने कहा है कि अभी उनके पास एेसी कोई भी जानकारी नहीं आ पाई है। लेकिन वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने डीएस मल्लिक ने कहा है कि यह जानकारी सही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *