ममता की महारैली के जवाब में इस्लामपुर में सभा करेंगे सीताराम येचुरी
कोलकाता, 19 जनवरी (हि.स.)। एक ओर कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मुख्यमंत्री ममता विपक्ष की लामबंदी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार महारैली कर रही हैं, तो दूसरी ओर माकपा ने भी इसी दिन उन्हें जवाब देने के लिए सीताराम येचुरी की जनसभा आयोजित कर दी है। येचुरी उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में जनसभा करेंगे जहां शिक्षक नियुक्ति की मांग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से दो पुलिस के हाथों मारे गए थे। वामपंथी छात्र संगठन भारतीय गणतांत्रिक युवा फेडरेशन ( डीवाईएफआई) की ओर से उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में जनसभा का आयोजन किया गया है। दोनों छात्रों राजेश सरकार और तापस बर्मन के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए न्यायिक जांच की मांग पर संगठन की ओर से यह सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें सीताराम येचुरी मुख्य वक्ता हैं। दोपहर के समय वे इस्लामपुर के दाड़ीभिट में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में माकपा के कार्यकर्ता और छात्र संगठन के लोग इस्लामपुर की ओर कूच करने लगे हैं। शनिवार को इस बारे में बताया गया है कि पुलिस के हाथों मारे गए दोनों छात्रों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए न्यायिक जांच के अलावा पश्चिम बंगाल में भाजपा के उत्थान को रोकने, विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद पर तत्काल नियुक्ति, राज्य भर के बेरोजगार युवकों को रोजगार और चारों ओर व्याप्त हिंसा के माहौल को खत्म करने की मांग की जाएगी। शनिवार सुबह संगठन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने पूरे राज्य में हर ओर हर तरह के जनहितकारी कार्यों पर निषेधाज्ञा जारी किया है। यहां तक कि सीताराम येचुरी की जनसभा को भी अनुमति नहीं मिल रही थी लेकिन फिर भी संगठन ने अपने दम पर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में डीवाईएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सांसद मोहम्मद सलीम व राज्य भर से संगठन के नेता कार्यकर्ता एकत्रित हो रहे हैं।
दरअसल गत 20 सितंबर को दाड़ीभिट हाई स्कूल में बांग्ला की जगह उर्दू और संस्कृत के शिक्षक की नियुक्ति के खिलाफ कमोबेश 2000 छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सूचना मिलने के बाद उन्हें संभालने पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसके बाद छात्रों का आंदोलन और उग्र हो गया था। इसमें कथित तौर पर पुलिस के हाथों राजेश सरकार और तापस बर्मन की मौत हो गई थी।