मध्य प्रदेश: खेत में आग लगने से 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

0

मध्य प्रदेश/गुना, 27 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई। फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी होने के कारण किसानों को खुद आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। घटना बमोरी तहसील के जौहरी गांव के थाना फतेहगढ़ की है। जानकारी अनुसार शार्ट सर्किट के चलते गेहूं के खेत में आग लग गई। खड़ी सूखी फसल होने के कारण थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से लगभग 70 बीघा के गेहूं जलकर खाक हो गए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *