मणिपुर और असम में प्रधानमंत्री आज करेंगे भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद

0

गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर केन्द्र और राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा शुक्रवार से पूर्वोत्तर के दो राज्यों में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन के 11 बजे मणिपुर की राजधानी इफांल में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दिन के लगभग दो बजे के आसपास असम के बराकघाटी के कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इंफाल में प्रधानमंत्री की नजसभा को देखते हुए पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों का मंच कोर-काम द्वारा इंफाल बंद का आह्वान किया है। इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे राजधानी इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। दूसरी ओर सिलचर शहर में भी सुरक्षा के बेहद तगड़े इंतजाम किए गए हैं। कुल मिलाकर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियां भले ही घोषित न की हो पूर्वोत्तर में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने जा रही हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *