मंदसौर दुष्कर्म केस पीड़ित बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार, नेताओं से दूर रहने का आग्रह

0

इंदौर, 01 जुलाई (हि.स.)। मंदसौर में दुष्कर्म की शिकार हुई सात साल की मासूम बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर रविवार को सुबह एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने बुलेटिन जारी किया है, जिसमें बताया है कि बच्ची की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। वहीं डॉक्टरों ने नेताओं से आग्रह किया है कि वे पीड़ित बच्ची से दूर रहें। दरअसल, मंदसौर में दुष्कर्म की शिकार हुई सात वर्षीय बच्ची का इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है और इस घटना को भुनाने के लिए अस्पताल में नेताओं की भीड़ जमा हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के नेता बच्ची के हाल-चाल जानने के लिए निरंतर अस्पताल पहुंच रहे हैं। रविवार को सुबह जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह होश में है और अपने माता-पिता से सामान्य बातचीत कर रही है। उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसीलिए डॉक्टरों ने अपील की है कि बच्चों के पास कोई न जाए। खासकर नेताओं और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि वे बच्ची से अभी दूर रहें, क्योंकि उनके आने से अस्पताल में भीड़ जमा हो जाती है और इससे बच्ची के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। एमवाय अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बच्ची के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। बताया गया है कि मुम्बई से कुछ डॉक्टरों को बुलाया गया है, जो बच्ची की जांच करेंगे। आरोपी आसिफ की मां अपने बेटे को बताया निर्दोष बच्ची को स्कूल से लेकर जाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी आसिफ और इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस दिल दहला देने मामले में आरोपी आसिफ के मां ने अपने बेटे को निर्दोष बताया है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के दूसरे आरोपी आसिफ पिता जुल्फिकार मेव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, क्योंकि वह घटना के दिन पूरे समय मुख्य आरोपी इरफान के साथ घूमता रहा था। पुलिस के मुताबिक आसिफ ही बच्ची को स्कूल से लेकर आया था और बाद में उसने बच्ची को इरफान के साथ कर दिया। इरफान बच्ची को झाड़ियों में ले गया और पीछे-पीछे आसिफ भी वहां पहुंचा। फिर दोनों ने दुष्कर्म कर बच्ची का गला घोंटने का प्रयास किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *