भूस्वामी की बगैर अनुमति के जिला प्रशासन ने तय किया प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा स्थल

0

भूस्वामी ने मुख्य निर्वाचन आयोग, प्रधानमंत्री कार्यालय व जिला प्रशासन से किया शिकायत

उन्नाव,17 फरवरी (हि.स.)। पुरवा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार विनोद कुमार त्रिपाठी ने जनपद में होने वाली प्रधानमंत्री रैली का विरोध किया है। उन्होंने इसको लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, प्रधानमंत्री कार्यालय और स्थानीय जिला प्रशासन से शिकायत की है।

विनोद त्रिपाठी ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि इस बार बसपा ने उन्हें पुरवा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। उनकी अनुमति के बगैर उनकी जमीन पर जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा कराने का निर्णय लिया है। इस वक्त जब वह बसपा से उम्मीदवार हैं और उनकी भूमि पर हो रही प्रधानमंत्री की जनसभा में विधानसभा में गलत संदेश जायेगा। कहा कि यह पूरी तरह से अनुचित है और आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

उन्होंने एक शिकायती पत्र मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश,जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव, व पीएमओ को पत्र भेजकर सभा को रुकवाने का अनुरोध किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *