भाजपा में उम्मीदवारों को लेकर विरोध तेज, बाल्मीकि समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

0

देहरादून, 21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदारों का अब खुलकर विरोध सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में बाल्मीकि समाज के लोगों ने राजपुर से खजान दास को टिकट मिलने पर विरोध-प्रदर्शन किया।
देहरादून जिले के राजपुर विधानसभा से सिटिंग विधायक को दूसरी बार टिकट मिलने के खिलाफ पार्टी मुख्यालय बलवीर रोड पर राज्य सफाई कर्मचारी के सदस्य जयलाल के नेतृत्व में बाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज की उपेक्षा को सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात की
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बाल्मीकि समाज को किसी भी सीट पर टिकट नहीं दिया गया है जबकि बाल्मीकि समाज का वोट हमेशा भाजपा को ही जाता रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अनुसूचित जाति की एक सीट अभी उनके पास बची है जिस पर अभी घोषणा नहीं की गई है।
इसी तरह दोपहर तीन बजे के करीब टिहरी विधानसभा के लोगों ने विरोध किया। दुग्ध संघ अध्यक्ष और भाजपा चम्बा मंडल अध्यक्ष जगदम्बा सहित आए अन्य लोगों ने कहा कि टिहरी जिले में 6 विधानसभा सीटों में 5 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं जबकि टिहरी विधानसभा पर अभी घोषणा नहीं हुई है। सबसे ज्यादा विकास कार्य इसी विधानसभा में हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक अच्छा काम कर रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *