ब्राजील में बोटिंग कर रहे लोगों पर गिरी चट्टान, 7 की मौत और 32 घायल

0

ब्राजील की एक झील में बोट पर गिरे कई टन भारी चट्टान से 7 लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ब्राजील के मिनस गैरेस राज्य में शनिवार को फर्नास झील में बोटिंग कर रहे लोगों पर चट्टान का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 32 लोग घायल हैं। इसके अलावा करीब 20 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिल दहला देने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में कैपिटलियो इलाके में फर्नास झील में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग हमेशा की ही तरह बोटिंग करने के दौरान अचानक चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर गया। इसकी चपेट में 3 टूरिस्ट बोट्स भी आ गईं। मिनस गेरैस फायर फाइटर्स के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्टेवो डी सिल्वा ने बताया कि अभी तक इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 32 लोग घायल हुए हैं, जबकि 20 लोग लापता हैं। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने भी इस हादसे पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि, नौसेना ने खोज और बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए एक राहत बल दल तैनात किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *