बोर्ड बैठक में पूर्व की भांति की आवासीय कर में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का प्रस्ताव पारित
ऋषिकेश, 27 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम, ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में आवासीय और व्यवसायिक भवनों में कर की छूट दिए जाने के सिंगल प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इस तरह से आवासीय बोर्ड कर में 50 और कामर्शियल टैक्स में 15 प्रतिशत की छूट पर सहमति दी गई।
सोमवार को नगर निगम के सभागार में नगर निगम महापौर अनिता ममगांईं की अध्यक्षता और नगर निगम के मुख्य आयुक्त गणेश चंद्र गुणवंत के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने टैक्स के माध्यम से प्राप्त होने वाली आय से तमाम विकास कार्य किए जाते हैं। बैठक में सभासद राकेश मिंया ने मांग की कि नगर निगम में जिन नए ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया है। उनका जल्द सर्वे कर उन्हें तत्काल सूचीबद्ध किया जाए और जो स्वयं से टैक्स देना चाहते हैं, उनसे टैक्स लिया जाए।
महापौर अनिता ममगांई ने कहा कि नगर निगम बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नए क्षेत्रों में 10 वर्ष तक टैक्स न लगाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। बैठक में यह भी कहा गया कि जो संपत्तियां स्टांप पेपर पर खरीदी गई हैं, उनके लिए शासन से मार्गदर्शन लिया जाए। विकास तेवतिया ने कामर्शियल टैक्स में 30 प्रतिशत टैक्स लिए जाने की बात कई गई थी जबकि 15 प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस टैक्स में 90 प्रतिशत छूट दिए जाने की मांग करता हूं। इसका सभी पार्षदों ने बहुमत से समर्थन किया। कर निरीक्षक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रकाशन भी किया गया था और आपत्तियां मांगी गई थीं। कर निरीक्षक ने यह भी बताया कि 4 वर्ष से पहले टैक्स की नई दरें रिवाइज नहीं की जा सकती। इस पर सभी सभासदों ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि इस पर पुनर्विचार किया जाए।
नगर निगम महापौर ने कहा कि पिछली बैठक में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन नए वित्तीय वर्ष में इस पर पुनर्विचार किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में 50 प्रतिशत आवासीय और 15 प्रतिशत कामर्शियल भवन में छूट दिए जाने की बात कही गई थी। इस छूट को जारी रखा जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 90 प्रतिशत की छूट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, लेकिन वह इस पर सहमत नहीं होगा।
बैठक में प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस सभासद मनीष शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के सदन नेता शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया ,सभासद राकेश मिंया, अनीता रैना, रीना शर्मा ,जगजीत सिंह गोल्डी, विपिन पंत, मनोज प्रभाकर सहित सभी सभासद और नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे ।