बेगूसराय में राष्ट्रवाद – हिन्दूवाद के लिए 2 दबायें , अपने बच्चों के अपहरण के लिए 3 दबायें और अपनी जमीन पर लाल झंडा गड़वाने के लिए 1 दबायें
पटना , 28 अप्रैल ( हि.स.) | इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है बेगूसराय में | चुनाव में सोशल मीडिया की अमिट छाप के बीच उम्मीदवार अपने मतदाताओं को ईवीएम पर अपने विषय में नए अंदाज़ में जानकारी दे रहे हैं |
भाजपा के फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह के समर्थक टेलीफोन पर दिए जाने वाले दिशा निर्देशों की तर्ज़ पर लोगों को मतदान करने के विषय में जागरूक कर रहे हैं |
सोशल मीडिया में अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह के समर्थक ने लिखा – “बेगूसराय में राष्ट्रवाद – हिन्दूवाद के लिए 2 दबायें , अपने बच्चों के अपहरण के लिए 3 दबायें और अपनी जमीन पर लाल झंडा गड़वाने के लिए 1 दबायें ” |
दरअसल हाल ही में गिरिराज सिंह के प्रतिद्वन्द्वी और भाकपा के उम्मीदवार ने मतदाताओं को उन्हें वोट देने के लिए ईवीएम पर किस संख्या का बटन दबाना है , इसकी जानकारी दी थी |
इस बीच गिरिराज सिंह ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा की कि सोमवार को बड़हिया के महारानी स्थान मंदिर में मां के दर्शन के बाद मतदान करेंगे | उसके बाद प्रातः 7:45 में गंगा मां के दर्शन करते हुए बेगूसराय में रहेंगे । उन्होंने देश के निर्माण में मतदाताओं से मतदान के माध्यम से सहयोग करने की अपील की करते हुए खुद भी मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा ।
राजद क- राज्यसभा सांसद तथा पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती के हाल ही के बेगूसराय -पाकिस्तान संबंधी बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय को पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा और जो कोई इस तरह की कोशिश करेगा उसके मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा |
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बेटी मीसा भारती ने कहा था कि पाकिस्तान भेजने वाले गिरिराज सिंह को भाजपा ने उनकी इच्छा के खिलाफ पाकिस्तान –बेगूसराय भेज दिया |
गिरिराज सिंह ने कहा कि मीसा भारती ने बेगूसराय की तुलना पाकिस्तान से करके इस धरती का अपमान किया है | उन्होंने कहा कि मीसा भारती ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है वह देश को स्वीकार्य नहीं है |
गिरिराज सिंह ने स्पष्ट किया कि बेगूसराय धर्म की और उनकी हमारी कर्मभूमि है | उन्होंने कहा कि यह धरती विकास की है ,यह धरती यहां की सेवा करनेवाले बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीबाबू की है और वह यहाँ सेवा भाव लेकर ही आये हैं | उन्होंने कहा कि यह गंगा की भूमि है और किसी के चाहने पर भी यहाँ नापाक हालात नहीं बनेंगे |
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भाषा बोलनेवालों को वह बेनकाब करेंगे और बेगूसराय को पाकिस्तान बनानेवाले की मंशा को चकनाचूर करेंगे |