बुमराह वर्तमान में खेल के तीनों प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : माइकल वॉन
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस समय खेल के तीनों प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
वॉन की यह टिप्पणी तब आई जब बुमराह ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिये।
वॉन ने ट्वीट किया, “जसप्रीत बुमराह शानदार हैं। मुझे लगता है कि सभी प्रारूपों में वह इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।”
बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिये, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर आउट कर 13 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय तेज गेंदबाज ने 2018 में न्यूलैंड्स, केप टाउन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 57 रन बना लिये हैं। भारत की कुल बढ़त 70 रनों की हो गई है। कप्तान विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद हैं।