बीजापुर : पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान शांति पूर्वक जारी

0

बीजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले में पंचायतों के रिक्त पदों के लिए कराये जा रहे चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को शांति पूर्वक जारी है। भैरमगढ़ जनपद इलाके के नेलसनार जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाता लगातार जारी है। आज होने वाले मतदान में जिला पंचायत क्रमांक 05 मिरतुर व जनपद पंचायत बीजापुर के क्षेत्र क्रमांक 05 कैका के लिए तथा पामगल व उसूर पंचायत में सरपंच के लिए मतदान होंगे। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 में बुधराम कश्यप नक्सल हिंसा का शिकार हुए थे, वहीं जनपद अध्यक्ष बीजापुर राधिका तेलम व सरपंच पामगल कोविड के कारण मृत होने से पद खाली हुआ था। उसूर में अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरपंच को पदच्युत किया गया था।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत के लिए 14 हजार 437 मतदाता हैं, जिनके लिए 14 हजार 540 मतपत्र व जनपद पंचायत सदस्य के लिए 1982 मतदाता है, जिनके लिए दो हजार 40 मतपत्र तथा सरपंच उसूर के लिए एक हजार व पामगल के लिए आठ सौ 10 मतपत्र भेजे गए हैं। सभी के लिए अतिरिक्त मतपत्र भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के 31 पंचों के रिक्त पदों के लिए 29 नामांकन आये थे, वे सभी निर्विरोध चुने गए। पर दो में कोई भी नामांकन नहीं भर सका। इसी तरह उसूर विकास खंड के एक पंचायत मलंपेंटा से सरपंच के लिए भी नामांकन नहीं हुआ है। जिला पंचायत सदस्य के लिए तीन जनपद पंचायत सदस्य के लिए दो व सरपंच पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *