बीएसई पर गोल्ड मिनी और ग्वार सीड में फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट शुरू

0

मुंबई, 16 जनवरी (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को गोल्ड मिनी, ग्वार सीड और ग्वार गम फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करने के लिए प्रतिभूति नियामक प्राधिकारी सेबी की मंजूरी मिली है। जल्द ही बीएसई पर ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि इस कॉन्ट्रैक्ट में डिलिवरी कम्पलसरी है।
बीएसई, भारत का सार्वभौमिक एक्सचेंज है, जहां 6 माइक्रोसेकंड की गति के साथ दुनिया की सबसे तेज ट्रेडिंग होती है। बीएसई को सेबी की ओर से कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट पर गोल्ड मिनी, ग्वार सीड और ग्वार गम फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के शुरू करने की अनुमति बाजार नियामक सेबी से मिल गई है। इस कॉन्ट्रैक्ट में डिलिवरी कम्पलसरी है। हाल ही में, बीएसई ने एग्रीकल्चर कॉम्पलेक्स में कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट्स के ग्रोथ और डेवलपमेन्ट के लिए भारत में विभिन्न एग्रीकल्चरल प्रीमियर एसोसिएशन और वेयरहाउस सर्विस प्रोवाइडर के साथ एक समझौता किया था।
बीएसई ने 1 अक्टूबर, 2018 को कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सोने और चांदी के कान्ट्रेक्ट के साथ प्रवेश किया था और अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी, म्यूचुअल फंड, मुद्रा और कमोडिटी सहित सभी परिसंपत्ति वर्गों के साथ देश का पहला सार्वभौमिक (यूनिवर्सल) स्टॉक एक्सचेंज बन गया था। बीएसई कमोडिटीज मार्केट में ट्रेडिंग कमोडिटीज का कारोबार एक साल से चल रहा है| इसलिए बीएसई में कमोडिटी ट्रेडिंग में तेजी आ रही है। हेजर्स की लागत नाटकीय रूप से घट रही है। इसके अलावा, अन्य एक्सचेंजों की तुलना में सोने और चांदी के वायदा अनुबंध का कारोबार भी लगभग 10-15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *