बिहार में 17 आईएएस अफसरों का तबादला:5 प्रमंडलीय आयुक्त और 9 जिलों के डीडीसी बदले

0

पटना,19 फरवरी(हि.स.)।लोकसभा चुनाव के पहले अधिकारियों का तबादला का सिलसिला जारी रखते हुए बिहार सरकार ने 17 आईएएस अफसरों तबादला किया है। 5 प्रमंडलीय आयुक्त और 9 डीडीसी बदल दिये गये हैं।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को देर रात आईएएस अफसरों के तबादला का आदेश जारी किया है। कोशी की आयुक्त सफीना एएन पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त बनीं हैं।नर्मदेश्वर लाल तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त बने हैं।राजेश कुमार सचिव मानवाधिकार आयोग,असंगबा चुबा आओकोशी प्रमंडलीय आयुक्त,लोकेश कुमार सिंह सारण प्रमंडलीय आयुक्त और वंदना किनी भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त बनीं हैं। 9 जिलों के उप विकास आयुक्त(डीडीसी) के तबादले में मणेश कुमार मीणा जहानाबाद, प्रशांत कुमार सीएच मुंगेर, सावन कुमार नवादा , सुहर्ष भगत सारण,रोशन कुशवाहा वैशाली,अमन समीर पूर्णिया,घनश्याम मीणा औरंगाबाद,सज्जन आर गोपालगंज और जे प्रियदर्शनी बेगूसराय बनी है। उदिता सिंह डीडीसी ,रोहतास तबादला होकर संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन बनीं हैं।शाहपुर पटोरी के एसडीओ विजय प्रकाश मीणा बगहा का नया एसडीओ बनाया गया है।
सरकार ने 30 आईपीएस अफसरों के तबादला के साथ 175 नव प्रोन्नत डीएसपी सहित अन्य 35 डीएसपी का भी तबादला आदेश जारी किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *