बिहार के सीवान में संदेहास्पद स्थिति में तीन की मौत

0

-परिजनों ने आरोप लगाया जहरीली शराब पीने से हुई मौत
सीवान, 09 मार्च ( हि.स.)। बिहार में सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया पंचायत के ढेबर गांव में मंगलवार की रात को संदेहास्पद स्थिति में तीन की लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों की मानें तो तीनों मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
घटना की सूचना के बाद बुधवार को पूरे क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन इस मामले में कुछ कहने से बचती दिख रही हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने दलबल के साथ मौके पर जांच शुरू कर दिया हैं।मृतक के परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि उनके परिवार की सदस्य की जहरीली शराब के कारण ही मृत्यु हुई हैं। वह गांव में ही यह सभी लोग जहरीली शराब पीए थे, जिसके बाद सभी की स्थिति खराब होने लगी। मरने वालों की पहचान पक्वलिया पंचायत के ढेबर निवासी लालधर मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश मांझी,स्व.रामप्रश्न माझी के 70 वर्षीय पुत्र अवध मांझी तथा लाल मोहम्मद मियां के पुत्र 30 वर्षीय नूर मोहम्मद के रूप में हुई हैं।
उल्लेखनीय हो कि शराब बंदी कानून से भय से मृतक के परिजनों ने शमसान घाट में जाकर मृतक के शव जला दिया।हालांकि इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को हुई पुलिस को देखते ही लोग श्मशान घाट से भाग खड़े हुए। मृतक के परिजनों से पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।इस संबंध में जब सीवान के सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहां कि दरौंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या सीवान सदर अस्पताल इस प्रकार की कोई मामला नहीं है।लेकिन सूत्रों से जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर भेजी गई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *