बिना पर्ची और आईडी के वोट डालने जा रहे युवकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

0

मुरादाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। थाना गलशहीद सहित क्षेत्र के भूड़ा के चौराहे के कुछ कांग्रेस समर्थित युवक ग्रुप में शामिल होकर गांधीनगर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा वोट डालने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें जाने से रोका तो वह बदतमीजी करने लगे जिसको लेकर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। बताया जा रहा है कि उनके पास ना मतदान पर्ची थी ना कोई आईडी कार्ड।
मुरादाबाद नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं। रिजवान कुरैशी के चाचा हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद देहात विधानसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद देहात विधानसभा से समाजवादी पार्टी से मौजूदा विधायक। सपा से टिकट कटने के बाद वह बागी हो गए। दोनों चाचा-भतीजे प्रत्याशी भूड़े के चौराहे पर ही रहते हैं। पीड़ित युवक उन्हीं के समर्थक बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कहीं पर भी कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया हैं। मुरादाबाद में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *