बिजली के खंभे से टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक
फरीदाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर रविवार देररात हुए हादसे में चालक करण बाल-बाल बच गया। घायल चालक का फिलहाल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे एक सियाज गाड़ी गुरुग्राम से फरीदाबाद की तरफ से आ रही थी। सेक्टर 21 का रहने वाला करण नाम का व्यक्ति चला रहा था। ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। गाड़ी ने जैसे ही टोल नाका क्रॉस किया तो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर 11000 वोल्ट की हाई ट्रांसमिशन लाइन के खंभे से टकराकर खाई की तरफ लटक गई। टक्कर की वजह से तारों सहित खंभा गाड़ी के ऊपर आ गिरा जिसकी वजह से गाड़ी पूरी तरह से तारों के बीच में उलझ गई।
पुलिस चौकी मांगर प्रभारी रामकिशन को जैसे ही इसके बारे में सूचना मिली तो वह हवलदार महावीर और सिपाही रविंद्र को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग में फोन करके उन्हें सूचित करते हुए लाइन का कनेक्शन कटवा दिया। लोगों की सहायता से चालक को बाहर निकाला गया।