बाहरी लोग बताने वालों को पूर्व मंत्री का करारा जवाब, वार्ड में लिया मकान किराये पर

0

सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (हि.स.)। राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड में एक मकान किराये पर लिया है। इसकी वजह बताते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा उन्हें बाहरी न कहें इसलिए मकान किराये पर लिया है।

दरअसल, गौतम देव 33 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पर सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव लड़ रहे है। जबकि वह 17 नंबर वार्ड के निवासी है। पार्टी द्वारा 33 नंबर वार्ड से टिकट दिए जाने के बाद से वार्ड के विपक्षी पार्टियां गौतम देव को बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा बनाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। उसी का जवाब देते हुए गौतम देव ने वार्ड में एक मकान किराए पर ले लिया है। फिलहाल वहां रहने के अलावा वह एक ऑफिस भी खोल रहे है।

मंगलवार को गौतम देव ने 33 नंबर वार्ड के लेकटाउन स्थित उक्त मकान पर पहुंचे। इस दौरान गौतम देव ने कहा कि वार्ड की जनता के साथ रहने के लिए यह मकान किराये पर लिया हूँ। भविष्य में भी इसी वार्ड में रहूंगा। वहीं, उन्होंने बाहरी लोग कहे जाने के मुद्दे पर कहा कि कई उम्मीदवार दूसरे वार्डों से जीतकर पार्षद और मेयर बन चुके है। जिस वजह से कहने वाले क्या कहते है उस पर उनका ध्यान नहीं है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही भी गौतम देव ने डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के शांतिनगर में एक मकान किराए पर लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *