बालीकोंटा सीवरेज प्लांट केंद्र की योजना, मुख्यमंत्री केवल श्रेय लेने आ रहे हैं – संतोष बाफना

0

जगदलपुर, 25 जनवरी(हि.स.)। भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कांग्रेस सरकार केवल कोरी घोषणा कर रही है और केंद्र सरकार के कार्यों व योजनाओं का श्रेय ले रही है। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मिशन अमृत के माध्यम से 58 करोड़ की लागत से निर्मित बालीकोंटा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। लेकिन इस योजना के निर्माता व इसके लिए राशि देने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्र सरकार की योजना से निर्मित लिखना भी जिला प्रशासन ने उचित नहीं समझा। जिसका श्रेय लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकार्पण करेंगे।

केंद्र सरकार ने मिशन अमृत के माध्यम से पेयजल एवं अन्य विकास कार्यों जिसमें सीवरेंज और कवर्ड नाली निर्माण, प्रबंध व्यवस्था के साथ पार्को उद्यानों को हरा भरा बनाने का कार्य भी शामिल है। सन 2017-18 में जगदलपुर नगर निगम को इस योजना के तहत 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई थी। श्रेय लेने की होड़ में निगम प्रशासन द्वारा कही भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार का जिक्र नहीं किया जा रहा है। इस योजना के पैसे से दलपत सागर में भी विभिन्न कार्य किए गए है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *