बाबा केदार के दरबार में पहुंचे पीएम मोदी, भक्मिमय माहौल में की पूजा
देहरादून/केदारनाथ, 18 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की आपाधापी के बाद आज सुबह अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक दौरे तहत केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान बाबा केदारनाथ के पूरे भक्मिमय माहौल में विशेष पूजा अर्चना कर मात्था टेका। जहां उनके तीर्थ पुरोहित प्रवीण तिवारी और बीकेटीसी के आचार्य ओमकार शुक्ला द्वारा पूजा कराई जा रही है। लगभग आधे घंटे की पूजा में रुद्राभिषेक व अन्य पूजाएं की जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को सुबह करीब आठ बजकर 27 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। कुछ देर बाद पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। करीब सुबह नौ बजकर 37 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर केदारनाथ में उतरा।
भगवान शिव की साधना के लिए आज एक अलग ही अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने हल्के नीले रंग के चोला पहना हुआ है और कमर पर भगवा साफा बांधा हुआ है। वहीं सिर पर हिमाचली टोपी पहने हुए हैं। वह हेलीपैड से पैदल ही केदारनाथ मंदिर की ओर चल दिए। केदारघाटी में बने वीवीआईपी हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सेना का हेलीकॉप्टर सुबह करीब साढ़े नौ बजे लैंड हुआ। मंदिर परिसर में बीकेटीसी के पदाधिकारी प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट व प्रतीक चिह्न भेंट करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर केदारनाथ धाम में आज सुबह 8 बजे से आम भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए गए थे। मंदिर परिसर में एसपीजी तैनात है। मंदिर के चारों ओर लाल कारपेट बिछाई गई है। वहीं केदारनाथ धाम में हल्के बादल छाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम में रात्रि प्रवास के साथ ही बाबा केदार की यात्रा में एक नया अध्याय भी जुड़ जाएगा। यह पहला मौका बन रहा है, जब देश के प्रधानमंत्री धाम में रात्रि प्रवास करेंगे।
इसके बाद वे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। प्रधानमंत्री केदारनाथ में रात्रि प्रवास ध्यान गुफा में ही करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बदरी-केदार टूर 18 मई 2019
10:00 बजे से 10:50 बजे तक निरीक्षण
11:30 बजे से 12:00 बजे तक निर्माण कार्यो को लेकर चर्चा
12:45 बजे रेस्ट हाउस और नाईट स्टे
ध्यान गुफा में लगभग 12700 फ़ीट की ऊंचाई पर
19 मई 2019
सुबह 7:00 बजे बजे मदिर आगमन
8:00 बजे तक पूजा अर्चना और दर्शन
8:55 बजे बदरीनाथ रवाना
बदरीनाथ में पूजा अर्चना और दर्शन
10:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना
11:30 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना