बस्तर पुलिस के द्वारा ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन
जगदलपुर, 16 फरवरी(हि.स.)। आमचो बस्तर आमचो पुलिस के तहत बस्तर पुलिस के द्वारा 03 दिनों से लगातार ग्राम संपर्क अभियान के तहत सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ककनार, मारडूम के बाद बड़ाजी के युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के मूलमंत्र बस्तर एसपी के द्वारा दिया गया। बस्तर एसपी ने युवाओं के साथ वॉलीबॉल खेला। साथ ही उन्होंने युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए पुलिस के पास आने की बात कही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिसमें ककनार में बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा, एसडीओपी पंकज ठाकुर, मारडूम प्रभारी प्रशांत नाग, चौकी प्रभारी ककनार ज्ञानेंद्र सिंह के अलावा ग्राम ककनार के साथ ही आसपास के 05 गांवों के सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने नक्सल प्रभावित गावों के लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उसका निराकरण करने की बात भी कही । बस्तर एसपी ने वहां मौजूद युवाओं से भी चर्चा किया, युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के संबध में भी चर्चा किया।पुलिस के द्वारा युवाओं को खेल सामग्री वितरित किया गया।