बलौदाबाजार : एक फरवरी से मिलेगा 15 हजार एनीमिक महिलाओं को गर्म भोजन
बलौदाबाजार , 25 जनवरी (हि.स.)। जिले में 1 फरवरी से 15 हजार एनीमिक महिलाओं को आंगनबाड़ी में गर्म भोजन देने की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा की।
इस योजना के तहत जिले में 15 से 49 वर्ष के लगभग 15 हजार एनिमिक महिलाओं को चिन्हाकित कर उन्हें गर्म भोजन दिया जाएगा। यह गर्म भोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को प्रदान की जाएगी। इस योजना में केवल उन्ही हितग्राहियों को लाभान्वित करने की योजना है जो पूर्व में महतारी जतन योजना के हितग्राही ना हो। इस हेतु महिला बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे महिलाओं को चिह्नांकन करनें के निर्देश दिए है। यह योजना सभी विभागों के समन्वय से किया जाएगा। एसडीएम को इसकी सतत मॉनिटरिंग करनें के निर्देश दिए गए है। साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका अनिवार्य रूप से विकसित करनें के निर्देश दिए है। इस दौरान,संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एल आर कच्छप उपस्थित थे।