बजाज कंपनी के बल्ले बल्ले, टाटा को भारी नुकसान

0

मुंबई, 10 फरवरी (हि.स.)। शुक्रवार के साप्ताहिक समीक्षा के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में भारी गिरावट देखी गई है। हालांकि मिले-जुले संकेतों के बाद शेयर बाजार में सबसे ज्यादा 5 कंपनियों के शेयर्स के दाम में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले सप्ताह बजाज ऑटो के शेयर्स में 8.62 प्रतिशत की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि हीरो मोटो कॉर्प में 4.26 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स में 2.89 प्रतिशत), बजाज फाइनान्स के शेयर्स में 2.84 प्रतिशत और मारुति सुजुकी के शेयर्स में 2.65 प्रतिशत क बढ़त देखी गई।
हालांकि गिरावट का असर सबसे ज्यादा जिन कंपनियों को हुआ है, उनमें टाटा समूह की कंपनियां भी शामिल हैं। टाटा समूह केएसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में कारोबार करनेवाली कई दिग्गज कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। पिछले सप्ताह जिन कंपनियों में सर्वाधिक कमी दर्ज की गई है, उन 5 कंपनियों में टाटा मोटर्स को 20.13 प्रतिशत की सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स डीवीआर को 15.41 प्रतिशत, यस बैंक को 6.21 प्रतिशत, एनटीपीसी को 6.17 प्रतिशत और पॉवर ग्रीड को 5.49 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई 100 की 39 कंपनियों में बढ़त देखी गई है, जबकि 62 कंपनियों के शेयर्स घटे हैं। इसी तरह, बीएसई 200 की 71 कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई, तो वहीं 130 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी गई। बीएसई 30 की 17 कंपनियों में बढ़त और 14 कंपनियों में गिरावट रही है। बीएसई 500 सूचकांक में कारोबार करनेवाली 145 कंपनियां बढ़ी हैं तो 353 कंपनियां घटी हैं। मिडकैप सेक्टर की 26 कंपनियों में ही उछाल देखा गया है, जबकि 78 कंपनियों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा स्मॉलकैप सूचकांक की 190 कंपनियों में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि 655 कंपनियों में गिरावट और 3 कंपनियों के शेयर्स में कोई बदलाव नहीं आया है।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बी ग्रुप की 315 कंपनियों में से 242 कंपनियों पर नीचे का सर्किट ब्रेकर लगा, जबकि 73 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट ब्रेकर लगा है। इसके अलावा ए ग्रुप की 429 कंपनियों में से 121 कंपनियों के भाव बढ़े हैं तो वहीं 308 कंपनियों के भाव घटे हैं। बी ग्रुप की 986 कंपनियों में से 218 कंपनियों के भाव बढ़े हैं तो वहीं 761 कंपनियों के भाव में कमी आई है और 7 कंपनियों के भाव यथावत रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *