बग़दाद स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर एक दर्जन मिसाइलें दागी गईं, कोई हताहत नहीं
वाशिंगटन, 08 जनवरी (हि.स.)। ईरान ने बुधवार तड़के पश्चिमी इराक़ में अमेरिकी सैन्य अड्डे ऐन अल-असद एयर बेस (एंबार प्रांत) और अर्बील वायु सेना अड्डे पर एक के बाद ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली एक दर्जन मिसाइलें छोड़ कर युद्ध का बिगुल फूंक दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस बीच नाटो ने अपनी सेनाएं हटानी शुरू कर दी हैं। नाटो महासचिव ज़ेंस स्टोलनबर्ग ने कहा है कि ईरान के कुद्स कमांडर क़ासिम सुलेमानी की शुक्रवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मृत्यु के बाद कनाडा, जर्मनी और क्रोशिया सोमवार से अपनी कुछ-कुछ सेनाएं इराक़ से हटा कर कुवैत और जॉर्डन भेज रहे हैं।
ये मिसाइलें ईरान ने अपने कुद्स कमांडर क़ासिम सलेमानी की एक अमेरिकी ड्रोन में मारे जाने के प्रतिशोध में दाग़ी हैं।अमेरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने अल असद एयर बेस पर हमले की पुष्टि की है। एक अधिकारी ने कहा है कि छह राकेट दागे गए हैं। मिसाइल के बारे में पुष्टि नहीं की जा सकी है।
इस बीच विदेश मंत्री माइक पोंपियो और विदेश मंत्री मार्क टी एस्पर व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव स्टीफेनि गरिश्म के अनुसार राष्ट्रपति पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। व्हाइट हाउस इस विषय पर विचार कर रहा है कि ईरान अमेरिकी ज़मीन पर कुछ करता है तो उसका कितनी शक्ति के साथ जवाब दिया जाए। पेंटागन जोखिम का अनुमान लगाने में जुट गया है।