बंगाल में सरस्वती पूजा की धूम
कोलकाता, 05 फरवरी (हि.स.)। राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मां सरस्वती की आराधना शनिवार को हो रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मां की आराधना की जा रही है। जगह-जगह पंडाल बने हैं। अलग-अलग थीम पर बच्चों ने पंडाल बनाया है।
शनिवार सुबह से ही स्कूल जाने वाले बच्चे तैयार होकर मां सरस्वती के पंडाल में पहुंच गए थे। वैदिक मंत्रोचार के साथ शिक्षा की देवी की आराधना हुई और बच्चों ने प्रसाद बांटा है। सरकार के निर्देशानुसार कहीं भी डीजे आदि नहीं बजाया जा रहा है। राज्य प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सात फरवरी तक सभी सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन कर देना होगा। उसी के मुताबिक छात्रों ने तैयारियां भी कर ली है। माइक पर मां सरस्वती वंदना की गीत बज रहे हैं और बच्चों का कलरव भी पंडालों के आसपास सुना जा सकता है। हर जगह बेहतरीन लाइटिंग की सज्जा भी हुई है।