बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ में शामिल होगा चीन का प्रतिनिधिमंडल

0

कोलकाता, 28 जनवरी (‍हि.स.)। राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाले वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ में चीन का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। कोलकाता में सात और आठ फरवरी को समिट का आयोजन होना निश्चित हुआ है।
सोमवार को चीन के नवनियुक्त कांसुल जनरल झा लियो ने कहा है कि चीन के यूनान प्रांत के वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में 14-15 सदस्यीय चीन का प्रतिनिधिमंडल बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हिस्सा लेगा। यह डिप्टी गवर्नर स्तर का प्रतिनिधिमंडल होगा। इससे पश्चिम बंगाल और चीनी प्रांत के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे। मा झानवु की जगह लियो ने कोलकाता में चीन का कांसुल जनरल का पदभार ग्रहण किया है। वह देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ का कामकाज देखेंगे। उन्होंने चीन के प्रांतों व भारत के राज्यों के बीच संबंध मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि चीनी नेतृत्व भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने पर विशेष जोर दे रहा है।
लियो ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री व चीन के राष्ट्रपति की पिछले वर्ष चार बार मुलाकात हुई, जो इस बात का संकेत है कि दोनों देश आपस में विश्वास व संबंध को मजबूत करना चाहते हैं। संस्कृति, शिक्षा और भाषा, खेल, पर्यावरण, पर्यटन, अर्थनीति, युवा व मीडिया क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे। चीन के नववर्ष पर सोमवार को कोलकाता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय, सांसद सुखेंदु शेखर राय, नदीम-उल- हक व अन्य ने भी भारत और चीन के बीच आपसी संबंधों को मजूबत करने पर जोर दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *