बंगाल: अंतिम चरण के मतदान में तैनात होगी 710 कंपनी सेंट्रल फोर्स

0

कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नौ संसदीय सीटों पर होने वाले सातवें यानी अंतिम चरण के मतदान के दिन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 710 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनात होगी। इसमें करीब 75 हजार अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात होंगे।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक मतदान के लिए तैनात किए गए विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने कहा कि अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में 512 क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो मतदान वाले दिन कहीं भी किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की परिस्थिति बनने पर तुरंत कार्रवाई के लिए पहुंच जाएगी।

दुबे ने बताया कि अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक सुनिश्चित करने के लिए हर तरह की व्यवस्था की जा रही है। दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर नौ संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इसमें से तीन संसदीय क्षेत्र कोलकाता में है, जबकि बाकी के 6 संसदीय क्षेत्र उपनगरीय इलाकों में मौजूद हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *