फिर ऐक्टिव हुआ लालू का ट्विटर एकाउंट, विरोधियों पर साधा निशाना
पटना, 31 मार्च (हि.स.)। चुनाव आयोग भले ही राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के ट्विटर एकाउंट पर नजर रखने और समीक्षा करके आगे की कार्रवाई करने की बात करता है लेकिन इसका कोई भी असर लालू यादव पर पड़ता नहीं दिख रहा है। जेल में बंद होने के बावजूद लालू यादव का ट्विटर एकाउंट फिर से सक्रिय हो गया है। रविवार को फिर लालू के एकाउंट से सधे हुये अंदाज में अपने विरोधियों पर हमला किया गया है।
लालू ने ट्वीट में लिखा, ”झूठों से अब झूठ भी कह रहा है कि हमें और मत बोलो। लेकिन झूठे हैं मीठे ठग, बकते हैं बेढंग।” चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव इस वक्त इलाज के लिए रिम्स में भर्ती हैं। उनके ट्वीटर एकाउंट को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग उनके ट्वीटर एकाउंट पर नजर रखे हुये है। तमाम पहलुओं से इस पर विचार किया जा रहा है। चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया के बाद से उनके ट्वीट्स एकाउंट पर अपलोडिंग की प्रक्रिया थम गई थी। इसके बाद से यह माना जा रहा था कि उन्होंने अपना एकाउंट को बंद कर दिया है लेकिन जिस तरह से रविवार को एक बार फिर लालू ने ट्विटर के जरिये अपने विरोधियों पर एक बार फिर से हमला किया है, उसे देखते हुए लग रहा है कि चुनाव आयोग की कार्रवाई की बात का लालू पर कोई असर नहीं है।