फिरोजाबाद: पांच विधानसभा सीटों की मतगणना के लिये प्रशासन ने की तैयारियां पूर्ण
फिरोजाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। जनपद की पांच विधानसभा सीटों के लिये गुरुवार को शिकोहाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। जिसके लिये प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। प्रशासन निष्पक्ष मतगणना के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
फिरोजाबाद की पांच विधानसभा सीटों के लिये कुल 53 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 20 फरवरी को तृतीय चरण के मतदान में जनपद के 1193712 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया था। उम्मीदवार उनके समर्थक व फिरोजाबाद की जनता मतदान के बाद से ही चुनाव परिणामों को लेकर जो उत्सुकता थी वह गुरुवार को समाप्त हो जायेगी। 10 मार्च गुरुवार को जनपद की पांचों विधानसभा सीटों फिरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना व सिरसागंज के लिये शिकोहाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। हर विधानसभा के मतगणना पांडाल में 14-14 टेबल लगेंगी एवं हर विधानसभा में मतगणना का कार्य जल्दी कराने के लिए चार-चार अतिरिक्त सहायक एआरओ भी तैनात किए हैं। इसके साथ ही दो-दो टीम रिजर्व में बनाई गई हैं, ताकि मतगणना के कार्य में कोई भी रुकावट न आए। वीवीपैट की पर्ची गिनने के लिए हर विधानसभा में दो-दो टीम लगाई गई हैं तो पोस्टल बैलेट की गणना के लिए हर विधानसभा में चार-चार पार्टी लगाई गई हैं।
मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है। मतदान के लिए पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर नहीं हो सकेगा। अंदर जाने वाले लोगों को कड़ी चेकिंग से गुजरना होगा। मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके लिए दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फिरोजाबाद व टूंडला विधानसभा के प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों के वाहन रामलीला मैदान में खड़े किए जाएंगे। जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ मतगणना एजेंट और कार्मिंकों के वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था एनडी कॉलेज में की गई है।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया प्रशासन निष्पक्ष मतगणना के लिए प्रतिबद्ध है। फिरोजाबाद में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिन उम्मीदवार के लोग स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए अधिकृत हैं। उन लोगों के लिए एक जगह चिन्हित है वह लोग वहां बैठे हुए हैं। कोई भी वाहन बाहर व अंदर आ रहा है उसके लिए एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो सभी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान कोई भी उम्मीदवार या उसका अधिकृत व्यक्ति मौजूद रह सकता है। हम मजिस्ट्रेट की निगरानी में चेकिंग कर रहे हैं जिसमें शंका होने की कोई गुंजाइश ना रहे। अनाधिकृत रूप से स्ट्रांग रूम परिसर के आसपास कोई व्यक्ति नहीं रह सकता। यदि कोई उम्मीदवार चाहे तो वह अपने दो-चार व्यक्तियो की लिस्ट दे सकता है। उन लोगों को स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए अधिकृत किया जाएगा। प्रशासन पूरी तरह से पारदर्शी है। मतगणना की पारदर्शिता के लिए जो भी व्यवस्था करनी पड़ रही है वह हम कर रहे हैं। कई प्रत्याशियों से बात हुई है। सभी का प्रशासन पर विश्वास है। निर्वाचन आयोग के नियम, कानून व प्रक्रिया से सभी उम्मीदवारों को अवगत करा दिया गया है।
सपा नेता कर रहे है निगरानी
मंडी समिति में ईवीएम की निगरानी के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से रखी ईवीएम की दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की रात व दिन में अलग-अलग लोगों की ड्यूटी लगाई गई हैं।