फिरोजाबाद की पांच विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

0

फिरोजाबाद, 19 फरवरी (हि.स.)। जनपद की पांच विधानसभा सीटों के लिए रविवार को कुल 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना विधायक चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 91 हजार 708 है वही महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 55 हजार 363 है जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 115 है। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, स्वतंत्र मतदान के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। पांचों विधानसभाओं के लिये शनिवार को सिविल लाइन से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो रही हैं।
जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। बताया कि जनपद को कुल 16 जोन, 188 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें 1296 मतदान केन्द्र व कुल 2195 मतदेय स्थलों पर वोटिंग होगी। बल्नेरेवल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी। भयमुक्त एवं निष्पक्ष वोटिंग कराने हेतु 72 कम्पनी सीएपीएफ, 3 कम्पनी पीएसी, पुलिस व होमगार्ड सहित कुल 20,000 पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है। प्रत्येक बूथ पर सीएपीएफ मौजूद रहेगी।
इसके साथ ही जनपद में चुनाव के दौरान 188 सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रैट मोबाइल, 20 थाना मोबाइल, 40 क्यूआरटी, 161 क्लस्टर मोबाइल द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भ्रमणशील रहते हुए सतर्क निगरानी रखी जायेगी।
– विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
फिरोजाबाद सदर
कुल मतदाता- 4 लाख 36 हजार 579
पुरुष मतदाता-2 लाख 34 हजार 343
महिला मतदाता-2 लाख 02 हजार 185।
टूंडला विधानसभा
कुल मतदाता- 3 लाख 71 हजार 610
पुरुष मतदाता- 1 लाख 99 हजार 352
महिला मतदाता-1 लाख 72 हजार 343
जसराना विधानसभा
कुल मतदाता-3 लाख 63 हजार 550
पुरुष मतदाता-1 लाख 95 हजार 22
महिला मतदाता-1 लाख 68 हजार 51
शिकोहाबाद विधानसभा
कुल मतदाता-3 लाख 55 हजार 763
पुरुष मतदाता-1 लाख 72 हजार 170
महिला मतदाता-1 लाख 47 हजार 495
सिरसागंज विधानसभा
कुल मतदाता-3 लाख 19 हजार 681
पुरुष मतदाता-1 लाख 72 हजार 17
महिला मतदाता-1 लाख 47 हजार 495
फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कुल 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
– विधानसभा वार उम्मीदवार
फिरोजाबाद विधानसभा
भाजपा- मनीष असीजा
बसपा- साजिया हसन
सपा – सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन
कांग्रेस- संदीप तिवारी
आप- नीतू सिसोदिया
एआईएमआईएम- बबलू राठौर गोल्डी
अन्य- रामदास मानव, बलवीर सिंह, वसीम, मूलचंद्र सेठ, जयपाल सिंह
शिकोहाबाद विधानसभा
भाजपा- ओमप्रकाश वर्मा
सपा- डॉ. मुकेश वर्मा
बसपा- डॉ. अनिल कुमार
कांग्रेस- शशि शर्मा
आप- शैलेंद्र वर्मा
एआईएमआईएम- प्रीति मिश्रा
भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी- राधेश्याम कुशवाहा
भारतीय सुभाष सेना- वासुदेव शर्मा
टूंडला विधानसभा
भाजपा- प्रेमपाल धनगर
सपा- राकेश बाबू एडवोकेट
बसपा- अमर सिंह
कांग्रेस- योगेश दिवाकर
आप- नरेश कुमार
अन्य- यतेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अनिल सिंह, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, बबलू सिंह, ओमप्रकाश, मणि रत्नम गौतम
सिरसागंज विधानसभा
भाजपा- हरिओम यादव
सपा- सर्वेश यादव
बसपा- पंकज मिश्रा
कांग्रेस- प्रतिमा पाल
आप- अमित चौहान
अन्य- केदार सिंह, जयवीर सिंह, शालिनी, सुनील लोधी, तुकमान सिंह, हरिओम
जसराना विधानसभा
भाजपा- मानवेंद्र प्रताप लोधी
सपा- इं. सचिन यादव
बसपा- सूर्यप्रताप सिंह
कांग्रेस- विजय नाथ वर्मा
आप- अमित यादव
अन्य- शिवप्रताप सिंह, नवाव सिंह, किशन पाल सिंह, राजीव कुमार, सुनील कुमार
– मतदान की तैयारियों से जुड़ी खास बातें
जिले के एक हजार बूथों पर वेब कास्टिंग
160 बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर के रूप में (केंद्रीय कर्मचारी) तैनात।
जिले में 90 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती।
जिले की पांचों विधानसभाओ में पांच-पांच मॉडल बूथ।
जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि मतदान करने के लिए मतदाता के पास 12 विकल्पों में कोई न कोई साक्ष्य अवश्य होना चाहिए।
– मतदाता पहचान पत्र के विकल्प
आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र एवं राज्य सरकार, लोक उपक्रम एवं पब्लिक प्राइवेट कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा का प्रमाणपत्र सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनीक डिसएबिलिटी आईडी (यूआईडी कार्ड)
जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि आमजन भयमुक्त वातावरण में अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले व अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *