फाइजर कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर करीब 132 करोड़
मुंबई, 25 जनवरी (हि.स.)। फाइजर कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 131.94 करोड़ रुपये रहा है। फाइजर लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। इस वित्तीय नतीजों के अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 131.94 करोड़ रुपये रहा है|पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 87.24 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने 87.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय भी बढ़कर 578.14 करोड़ रुपये हो गई है|पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 488.62 करोड़ रुपये की आय हासिल की थी। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार नियामक को वित्तीय नतीजों की जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने परिचालन के जरिए कुल 513.79 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था, जबकि 30 सितंबर 2018 को कंपनी को परिचालन आय के रूप में 519.74 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था। पिछले साल 31 दिसंबर 2017 को कंपनी को परिचालन आय के रूप में 456.54 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। सालाना आधार पर पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने परिचालन आय के रूप में 1980.19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान अन्य आय के रूप में 114.29 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 2094.48 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था।
कंपनी ने बताया कि टैक्स भुगतान से पहले पिछले वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2018 में कंपनी को 547.91 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 200.62 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान से पहले प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी ने 132.08 करोड़ रुपये का ही प्रॉफिट बिफोर टैक्स गेन किया था।