प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की वसूली की कोशिश, एक गिरफ्तार

0

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के बवाना थाना पुलिस ने विजय विहार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की वसूली करने की कोशिश में नीरज बवानिया गैंग के एक गुर्गें को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विक्रम उर्फ लांबा के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से एक पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद किए गए। आरोपित पहले के चार जघन्य वारदातों में भी शामिल रहा है। आरोपित तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवानिया के निर्देश पर वसूली समेत अन्य वारदातों को अंजाम दिया करता था।
बाहरी उत्तरी जिला के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय में बवाना और इसके आस-पास के इलाकों में बदमाशों की गतिविधियों को बढ़ता देखकर बवाना पुलिस इलाके में बदमाशों पर नजर बनाए हुए है। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि तिहाड़ जेल में सजा काट रहा नीरज बवानिया का गुर्गा हथियार के साथ इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर जांच टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपित विक्रम उर्फ लांबा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए।
आरोपित से पूछताछ करने पर पता चला कि वह हथियार कुछ दिन पहले हीमें नीरज बवानिया के रिश्तेदार से लाया था, जो हथियार सप्लाई का धंधा करते हैं। जबकि कुछ ही दिन पहले बवाना पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर दो महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर 150 से ज्यादा कारतूस जब्त किए थे, जिनसे पूछताछ करने पर नीरज बवानिया और दूसरे गैंग के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *