प्रयागराज में तीन दिन रहेगी जन विश्वास यात्रा : मनीष शुक्ला
प्रयागराज, 22 दिसम्बर (हि.स.)। जन विश्वास यात्रा के माध्यम से भाजपा सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर विभिन्न वर्गों से सीधा जुड़कर उनका विश्वास और आशीर्वाद लेगी। यह यात्रा क्षेत्र के सभी 71 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। प्रयागराज में यह यात्रा दिसम्बर 23, 24 और 25 दिसम्बर को रहेगी। 24 दिसम्बर को गृह मंत्री अमित शाह का आना भी प्रस्तावित है।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बुधवार को भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि काशी क्षेत्र की जनविश्वास यात्रा का शुभारम्भ 19 दिसम्बर को गाजीपुर में भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने किया।
उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को यात्रा का रात्रि विश्राम मेजा विधानसभा में होगा। अगले दिन 24 दिसम्बर को यात्रा मेजा, कोरांव, बारा, करछना विधानसभा में रहेगी। जहां सभा व स्वागत के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शहर उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी विधानसभा में रोड शो गृहमंत्री अमित शाह द्वारा होगा और यही यात्रा का रात्रि विश्राम सुनिश्चित हुआ है। 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के दिन फूलपुर, हंडिया, प्रतापपुर, सोरांव फाफामऊ विधानसभा में रोड शो होगी। पूरी यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर स्वागत और सभा का आयोजन किया जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश के 86 लाख किसानों का 36 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। साढ़े चार वर्षों में रिकॉर्ड खाद्यान्न खरीद की है और कोरोना काल में यूपी के 15 करोड़ लोगों को बिना भेदभाव के मुफ्त राशन दिया। इससे पहले की सरकारें भी कर सकती थीं, लेकिन उनके पास न तो नीति थी और न ही किसानों के कल्याण की नीयत।
श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों को योगी सरकार ने तोहफा देकर गन्ना का समर्थन मूल्य 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया है। बढ़े गन्ना मूल्य के कारण किसानों को लगभग 4000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा शासन के दौरान अपराधियों द्वारा तमंचे व कट्टे का निर्माण किया जा रहा था, भाजपा की सरकार बनने पर डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन, लड़ाकू विमान, बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलीकॉप्टर, तोप और उसके गोले, अलग-अलग तरह की बंदूकें आदि बनाए जाएंगे।
मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में बढ़ी बुनियादी सुविधाएं, बढ़ा निवेश जैसे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 8 एयरपोर्ट संचालित, 13 अन्य एयरपोर्ट एवं 7 हवाईपट्टी का विकास किया गया। 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे का लोकार्पण हो चुका है, 297 किमी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य प्रगति पर और 594 किमी. गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। 91 किमी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य प्रगति पर बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को मंजूरी मिली। उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के तहत 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व 3 लाख युवाओं की संविदा पर सरकारी नियुक्ति की गई। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय सहसंयोजक मीडिया संपर्क विभाग विवेक गौड़, वरुण केसरवानी, विवेक अग्रवाल, चंदन शुक्ला, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, श्याम प्रकाश पाण्डेय मौजूद रहे।